Mall और Temple जाते समय रखें इन बातों का ध्यान | Guidelines for Temple or Mall | Boldsky

2020-06-10 163

The lockdown has been going on for some time due to Corona virus, due to which Maal was not allowed to enter the temple. Now slowly the lockdown is being relaxed. Now the government has given permission to enter Maal, temple by relaxing the lockdown. Lack of lockdown does not mean that the corona virus is gone. In cases of infection with this virus is increasing continuously, due to which special precautions are required. Today we will tell you what is important to keep in mind while going to the temple and temple.

कोरोना वायरस के कारण पिछले कुछ समय से लॅाकडाउन चल रहा है, जिस कारण मॅाल, मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। अब धीरे-धीरे लॅाकडाउन में ढील दी जा रही है। अब सरकार ने लॅाकडाउन में ढील देते हुए मॅाल, मंदिर में प्रवेश की अनुमति दे दी है। लॅाकडाउन में ढील का मतलब ये नहीं है कि कोरोना वायरस समाप्त हो गया है। इस वायरस से संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिस वजह से विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आज हम आपको बताएंगे मॅाल और मंदिर जाते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

#Coronavirus #lockdown #mall